आत्माराम त्रिपाठी
बांदा घर में अकेली रह रही महिला एक शव घर के नजदीक स्थित खेतो के पास मौजूद पशु बाड़े में मिला।
शव मिलने से सनसनी मच गई।मौके पर पहुंचे परिजनो ने सुबह छत बिछत हालत में शव को पड़ा देखा।मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस सहित जांच टीमों ने घटना स्थल का मुआयना किया।जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए।
पड़मई गांव की रहने वाली आशा कुशवाहा 33 वर्ष पत्नी शारदा प्रसाद कुशवाहा का शव घर के नजदीक स्थित पशु बाड़े में पड़ा मिला।मृतक महिला का शव पूरी तरह छत बिछत हालत में था।मुंह का एक हिस्सा पूरी तरह से कुचला हुआ था।लोगो के मुताबिक घर के अंदर से महिला को मारकर खेतो की तरफ मौजूद पशु बाड़े ले जाया गया। जहा उसकी हत्या कर वही पर छोड़ दिया गया।मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी और इंचार्ज कोतवाली निरीक्षक आर के सिंह उपनिरीक्षक अनिल सिंह,इंदल यादव मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।इस दौरान सूचना पर पहुंचे पुलिस अपर अधीक्षक शिवराज और फोरेंसिक टीम सहित एसओजी टीमों ने जांच पड़ताल कर नमूने लिए। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कहा कि जल्द ही खुलासा हो जाएगा।गांव में हत्या को लेकर विभिन्न तरह के कयास लोगो के द्वारा लगाए जा रहे है। इंचार्ज कोतवाली निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।काफी साक्ष्य सामने आ जायेगे।जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।