सनत कुमार बुधोलिया की रिपोर्ट
कोंच l उद्गम स्थल सतोह से नून नदी के पुनर्जीवन हेतु मा० मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ०प्र० श्री स्वतन्त्र देव सिंह जी के मुख्य आतिथ्य मे आज शुभ महूर्त मे प्राचीन नून नदी के उद्गम स्थल पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए श्रमदान किया गया l इस कार्यक्रम मे माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, ब्लाक प्रमुख, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान आदि सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व हज़ारों की संख्या में आम नागरिकों ने श्रमदान कियाl