शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
छुईखदान — भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 40वीं वाहिनी, ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। वाहिनी को सुरक्षा के क्षेत्र “सर्वश्रेष्ठ वाहिनी” का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। गृह मंत्री अमित शाह ने कमांडेंट अनंत नारायण दत्त को यह सम्मान प्रदान किया।
वाहिनी को सुरक्षा के क्षेत्र सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है l तथा पर्यावरण संरक्षण, हरियाली और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। आईटीबीपी की सभी वाहिनियों में से 40वीं वाहिनी को मानकों पर सर्वश्रेष्ठ पाया गया। बता दें कि आईटीबीपी की 40वाहिनी छत्तीसगढ़ राज्य के जिला राजनांदगांव व नवीन जिला के सी जी में नक्सली मोर्चे में 8 कंपनियां तैनात हैं l पुरस्कार लेकर जब कमांडेंट अनंत नारायण दत्त बकरकट्टा कैम्प आए, तो उनका कैंप कमांडर श्री निवास सहित कैंप के समस्त अधिकारीयों जवानों ने भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और सभी के लिए विशेष भोज की व्यवस्था की गई।
*टीम की सामूहिक प्रयासों से मिला सम्मान — कमांडेंट अनंत नारायण दत्त*
कमांडेंट अनंत नारायण दत्त ने इस उपलब्धि को अपनी टीम की सामूहिक सफलता बताया और भविष्य में भी इसी तरह के प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल 40वीं वाहिनी के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि आईटीबीपी के मिशन को नई दिशा देने वाला भी साबित हुआ है। वाहिनी की यह उपलब्धि अन्य यूनिट्स के लिए एक आदर्श उदाहरण बन गई है। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए उन्होंने ने सभी कैंपों के कमांडर सहित सभी जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है