संस्कृत भगवती आश्रम नरैनी में किया गया सामूहिक यज्ञोपवीत का आयोजन

Blog

सोनू करबरिया ,अभिवादन एक्सप्रेस 

नरैनी।         बसंत पंचमी के उत्सव पर आज मां भगवती संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरैनी के प्रबंध समिति तथा प्रधानाचार्य, शिक्षकों के सहयोग के द्वारा 13 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी को मां सरस्वती का पूजन प्रबंध समिति के प्रबंधक श्रीकांत करवरिया तथा प्रबंध समिति के सभी सदस्यों के द्वारा किया गया। इसके पश्चात सभी 13 बटुकों का
सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन इस नरैनी पर पहली बार किया गया। जिसमें सभी माता और बहनों ने अपने बटुकों के साथ सभी 13 बालकों को भिक्षा दान किया। और नगर की महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम में 2 घोड़े और महिलाओं के मंगल गीत ,नृत्य के द्वारा सभी नगर वाशी मंत्रमुग्ध हो गए।
जानकारी देते हुए संस्था के प्रधानाचार्य प्रदोष त्रिपाठी ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय रसिन के प्राचार्य डॉक्टर राम सुजान त्रिपाठी, बबेरू संस्कृत विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश तिवारी, बामदेव संस्कृत विद्यालय बांदा के डॉक्टर इच्छाराम पाठक श्री महावीर संस्कृत विद्यालय पोंगरी के रामू गौतम, संस्था के शिक्षक दीपक पांडे , रमाशंकर गर्ग , शिवओम मिश्र, तथा पूर्व शिक्षिका रामचंद्र गौतम, रवि शंकर मिश्रा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद सभी आगंतुकों को प्रसाद भंडारा वितरण का आयोजन किया गया। मां भगवती संस्कृत उत्तर माध्यमिक विद्यालय नरैनी के प्रधानाचार्य प्रज्ञोत त्रिपाठी ने बताया कि अगले वर्ष बसंत पंचमी के दिन 108 ब्राह्मण बातों का सामूहिक निशुल्क या यज्ञोपवीत का आयोजन किए जाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *