सनत कुमार बुधौलिया हरिश्चंद्र तिवारी लौना राजेंद्र पांचाल
उरई। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने संपूर्ण थाना समाधान दिवस आटा में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना गया साथ ही संबंधित अधिकारियों को गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस पर 04 प्रकरण भूमि विवाद एवं नाली से संबधित थे, जिसमे से 2 शिकाययतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उन्होंने समस्त राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देश दिया कि भूमि विवाद, वरासत, बंटवारा आदि के जो प्रकरण हैं उनका मौके पर जाकर सही ढ़ग से निस्तारण कराया जाये, किसी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये। आज जो प्रकरण प्रस्तुत हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आज और कल सभी हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक को साथ लेकर मौके पर जाकर नाली विवाद, चकमार्ग विवाद, जमीन बटवारा व अवैध कब्जा/पट्टा प्रकरणों को ग्रामवासियों का बयान लेकर निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि अधिकतम प्रकरणों को निस्तारण कराकर ही लौटे, प्रकरण लम्बित कदापि न रखा जाये। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा किया है तो उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह, सीओ तहसीलदार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।