रिपोर्ट- सोनू करवरिया अभिवादन एक्सप्रेस
नरैनी: अलग-अलग हुए सड़क हादसे एक बाइक सवार सहित महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई। जिन्हें राहगीरों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। तो एक अन्य गांव में घरेलू झगड़े के चलते एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जानकारी होने पर स्वजन उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां अभी भी उसका उपचार चल रहा है।
बांदा के छाबी तालाब निवासी राकेश का 41 वर्षीय पुत्र सुशील बाइक से निमंत्रण करने रिश्तेदारी में नरैनी आ रहा था। तभी रिसौरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बुरी तरह से घायल हो गया।राहगीरों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
दूसरी घटना में कालिंजर के अमल्लकपुर निवासी हरीकिशोर की 20 वर्षीय पत्नी अर्चना घर जाते वक्त बाइक से अचानक ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे उसके काफी चोटे आई है। जबकि पति बाल बाल बच गया है। उसे भी उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
वहीं कोतवाली क्षेत्र के कबरे पुरवा गांव के बब्बू की 22 वर्षीय पत्नी राजकुमारी घरेलू झगड़े को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब स्वजनो को जानकारी हुई तो वह पड़ोसियों के साथ उपचार के लिए सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। डॉ लवलेश पटेल ने बताया कि महिला का उपचार किया जा रहा है। उल्टी से कांच पाउडर को बाहर करा दिया गया है। अब खतरे से बाहर है।