दो दिवसीय मोखला महोत्सव 1 एवं 2 फरवरी को, प्रसिद्ध कथावाचक पं.कामता प्रसाद शरण  का प्रवचन

Blog

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 

राजनांदगांव।ग्राम – मोखला (आरला) मे आशीर्वाद नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में 1 एवं 2 फरवरी 2025, शनिवार, रविवार
आपको आमंत्रित करते हुये अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे ग्राम मोखला दो दिवसीय मोखला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।जिसमे जय गुरूदेव मानस परिवार, कुरेड़ादादर पं. श्री कामता प्रसाद शरण जी समय दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक, द्वितीय मंच स्वारांजलि जगराता परिवार, खुरसुल समय शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक। 2 फ़रवरी को शारदा मानस परिवार, भरदागोड़ सावित्री जंघेल समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक,
मां चंडी मिंटू पुरन जस झाँकी मंडली, उरला समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक,मां की प्रेरणा जगराता एवं सुआ परिवार
धर्मनगरी, आरंग, रायपुर समय शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक होगा।आयोजक समिति आशीर्वाद नवयुवक मंडल एवं समस्त ग्रामवासी ने क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लेने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *