पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी
उरई, जालौन। आगरा कमिश्नरेट में पदस्थ 8 दिन से लापता उप्रपु के उप निरीक्षक की लाश कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायड दिवारा में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर आगरा में तैनात राजेन्द्र नगर उरई निवासी 32 वर्षीय ग्याप्रसाद पुत्र जितेन्द्र की लाश लक्ष्मनदास बाबा की कुटिया के पास रायडू दिवारा थाना कोतवाली कालपी में मिली है।
बताया जाता है कि उप निरीक्षक गया प्रसाद छुट्टी पर आए हुए थे और 28 फरवरी से घर से गायब थे। दरोगा लाश मिलने से पुलिस महक में सनसनी फैल गई है वही मृतक दरोगा के घर में मातम का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच बारीकी से मुआयना कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। मृत्यु का सही कारण तक जानने के लिए फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची घटनास्थल के आसपास के फिंगरप्रिंट एवं नमूने लिए हैं।