आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा । पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई पुलिस मुख्यालय लखनऊ स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । गौरतलब हो कि अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मी निवास मिश्र दिनांक 15.09.2021 को जनपद बांदा में नियुक्त हुए थे । लगभग 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर उनका स्थानांन्तरण भ्रष्टाचार निरोधक इकाई पुलिस मुख्यालय में हुआ है । समारोह में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा उनके कार्यकाल की सरहना करते हुए नवीन पोस्टिंग की शुभकामनाएं दी गई । समारोह में सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, समस्त थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।