आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा 15 वर्ष पूर्व लूट के इरादे से घर में घुसकर की थी वृद्ध महिला की हत्या।
अपने ही गांव में खुद के पड़ोस में रहने वाली जात – बिरादर की वृद्ध महिला के घर लूट के इरादे से घुसने और विरोध करने पर उसकी हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे वांछित वारंटी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार
थाना अतर्रा के उपनिरीक्षक संदीप सैनी ने बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम खम्हौरा निवासी नत्थू पुत्र भग्गू रैदास और एक अन्य चुन्नू सिंह अधरोरी मुकदमा अपराध संख्या 187/09 धारा 407 / 11 आईपीसी में वांछित थे जिनमें से बताया जा रहा है कि चुन्नू सिंह की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है और आरोपी नत्थू इस मामले में फरार चल रहा था ।जिसके खिलाफ वारंट जारी हुआ था । एक सप्ताह पूर्व न्यायालय द्वारा धारा 82 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्यवाही हेतु के घर पर नोटिस चश्मा कर दी गई थी और पुलिस लगातार उसको पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी अंततः वह पकड़ में आ गया जिसे संबंधित मुकदमे में न्यायालय दाखिल किया गया है ।