आंगनवाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट

बांदा। आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष किरण सेठी के साथ आंगनबाड़ियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा आंगनबाड़ियों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर किया गया विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष किरण सेठी ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय द्वारा जारी पत्र प्री प्राइमरी के माध्यम से उत्तर प्रदेश ईसीसी एजुकेटर के 10624 पदों के माध्यम से सर्विसो पर भर्ती किए जाने हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है आंगनबाड़ी केंद्र पर रखे जाने वाले ईसीसीई एजेकेटर को जो कार्य एवं दायित्व दिया जा रहा है उसे कार्य को आंगनबाड़ी बहने 20 से 25 वर्षों से भली भांति निर्वहन करती चली आ रही है प्रदेश में पौने चार लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जगह एजुकेटर की भर्ती के जाने पर आंगनबाड़ियों पर काफी रोज देखते हैं साथ ही इस विज्ञप्ति में जारी होने से आंगनबाड़ी बहने बहुत ही परेशान है क्योंकि वह पहले से ईसीसीई परीक्षण किए बैठी हुई है फिर भी सरकार अनदेखा करती है जीवन बधुवा मजदूरी की तरह काट रही है विभाग का काम न करना चाहते हुए भी करती रहती हैं सरकार ने एक बार भी नहीं सोचा कि 6500 में आंगनबाड़ी कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करती होगी आज उनसे यह हक भी छीना जा रहा है और यह उचित नहीं है यदि यह भर्ती की जाती है तो आंगनबाड़ियों के साथ घोर अन्याय होगा इस संबंध में क्षेत्र से आई हुई लगभग एक सैकड़ा आंगनबाड़ियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया ज्ञापन देने के दौरान जिला अध्यक्ष किरण सेठी मधु सोनी सरोज सुधा निर्मला माया वर्मा सहित सैकड़ो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *