अखबार वितरक साथी  सभी लोगो से अपील करेंगे कि अपने-अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहराए

राज्य

 

12अगस्त2024

 

बांदा से
सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  के घर-घर तिरंगा अभियान को लेकर आज बांदा समाचार पत्र विक्रेता संघ  के द्वारा स्टेशन पर स्थित सेंटर पर उपस्थित सभी वितरक साथियों को तिरंगा वितरण किया गया और सभी से कहा गया कि आप सभी के घरों में जाते हैं आप सभी घरों में पहुंचकर लोगों से अपील करना है कि आप अपने अपने घरों में एक-एक तिरंगा अवश्य लगाये
समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति जी ने  बताया कि समाचार पत्र वितरक साथियों से अपील की गई कि आप प्रत्येक घर में अखबार वितरण करने जाते हैं आपको 2 मिनट रुक कर सभी के घरों में उपस्थित लोगों से अपील करनी है कि आप अपने घरों में तिरंगा अवश्य  लगाए , तथा 15 अगस्त को शाम के समय सम्मान सहित उसको उतार कर सुरक्षित रख ले
आगे जिला अध्यक्ष की जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त को जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम का समय सुबह 8:00 बजे रहेगा आप सभी वितरक साथी समय में पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता करें।

इस मौके में उपस्थित जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष कमलेश पाल जिला मंत्री सखावत राजेश कुमार अंकुश प्रजापति शेखर सुनील कुमार अंकित प्रजापति हर्षित धुरिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *