भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई  के जन्म शताब्दी समारोह का लाइव प्रसारण को जन प्रतिनिधियों अधिकारियों ने देखा

राज्य

सनत कुमार बुधौलिया,हरिश्चंद्र तिवारी लौना,देवेंद्र पाठक 

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म शताब्दी समारोह का माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उरई के रानी लक्ष्मीबाई सभागार  मे जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार, कालपी विधायक के प्रतिनिधि आशु चतुर्वेदी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारियों ने  अवलोकन किया।
भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने अटल जी की महान कार्यों और योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्र की सेवा, सद्भावना और लोकतंत्र के प्रति अडिग समर्पण का प्रतीक था। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी और देश को सशक्त बनाने के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए। उनकी सरकार ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई। साथ ही उन्होंने हमेशा जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी, जिससे आम जनता को लाभ हुआ।
भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने उन्हें नमन किया और उनके योगदान को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व बहुआयामी था। वे महान राजनीतिज्ञ, साहित्यकार, कवि, लेखक, चिंतक और समाज सुधारक थे। उनका सपना था कि भारत एक शक्तिशाली और समृद्ध राष्ट्र बने।
इस सप्ताह के दौरान, जिला प्रशासन ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस को लाभ पहुंचाया। बिजली, चकरोड, खसरा, खतौनी, पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति जैसी शिकायतों का समाधान किया गया और योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया।
सुशासन सप्ताह के अवसर पर दिनांक 19 से 24 दिसंबर की मध्य विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र व चेक देकर सम्मानित प्रोत्साहित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में विपिन सिंह प्रथम, मनोज कुमार द्वितीय, आसाराम नगाइच तृतीय, वहीं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में सुधीर श्रीवास्तव प्रथम, राम किशोर तिवारी द्वितीय, उमाशंकर ओमरे तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में अजय कुमार प्रथम, राजीव कुमार तिवारी द्वितीय, चित्तर सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्या, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडवाल, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह आदि सहित संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *