जिला जज ने किया उरई जेल का नियमित निरीक्षण

राज्य

 

     नीरज कुमार की रिपोर्ट

उरई।          न्यायाधीश श्री अचल सचदेव ने आज जिला कारागार उरई का मासिक भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरूद्ध बन्दियों से पूछ-तांछ करते हुये उनकी समस्यों को जाना समझा तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालौन स्थान उरई श्री अभिषेक खरे एवं जेल प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे।
कारगर निरीक्षण के दौरान उन्होंने   महिला बन्दी व उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा व खान-पान, बन्दियों के मुकदमों की पैरवी, उनको दी जाने वाली विधिक सहायता/सलाह इत्यादि के बारे में जानकारी हासिल की।  इसके बाद जेल चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जिसमें कुछ बन्दी एच0आई0वी0 व एक टी0बी0 रोग से पीड़ित मिले।  70 वर्ष से अधिक आयु के बन्दी के सम्बन्ध मे सम्पूर्ण जानकारी चाही गयी। महिला बन्दियों के साथ रह रहे 06 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, खानपान, परिधान आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  यदि किसी विचाराधीन बन्दी को पैरवी हेतु सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित न्यायालय में बन्दी की ओर से प्रार्थनापत्र दिलवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसीप्रकार जो बन्दी दोषसिद्ध हो चुकेे हैं, की अपील न हो पाने की स्थिति में नियमानुसार जेल अपील करायी जाये। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आवश्यक समन्वय बनाकर ऐसे प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाये ताकि अपील की मियाद समाप्त न होने पाये।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री नीरज देव, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ0 राहुल बर्मन, कारापाल श्री प्रदीप कुमार, उपकारापाल श्री अमर सिंह एवं श्री अरविन्द सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन कनिष्ठ लिपिक श्री शुभम् शुक्ला उपस्थित रहे।

1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *