लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी कन्या शाला में स्कूली सामग्री का वितरण

Blog

शिव शर्मा की रिपोर्ट 

इंटरनेशनल एसोसिएशन, लायंस क्लब के तत्वाधान में विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु विद्यार्थियों को आवश्यक स्कूली सामग्री प्रायोजित कर प्रतिवर्ष अगस्त माह में स्कूली सेवा कार्य सार्वत्रिक की जाती है, इसी कड़ी में भारती कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला,भरका पारा राजनांदगांव में कार्यक्रम रखा गया l
प्रकल्प प्रभारी लायन रोहित वर्मा के संयोजन के साथ लायन अशोक पवार एवं वरिष्ठ लायन अनीता जैन के व्यवस्थापन में प्राचार्य श्रीमती अंजलि शुक्ला का विशिष्ट योगदान सराहनीय रहा l
लायन कमल किशोर साहू के मंच संचालन एवं आगंतुकों का परिचय एवं अभिनंदन के साथ लायन शोभा चौरसिया का जन्मदिन बच्चों को भेंट स्वरूप मिठाई, चॉकलेट, वॉटर बॉटल गिफ्ट कर मनाई गई l
स्टेशनरी सामग्री स्कूल स्टाफ के मान्यवर सावित्री सिंह, पुष्पलता चंद्राकर, हेमकुमारी साहू, चंचल चंद्राकर, पूजा सोनकर, विद्या गुप्ता के हाथों किट वितरण कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित की गई l
लायंस डिस्ट्रिक्‍ट्‌ 3233 सी के अंतर्गत लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी के लायन तरणदीप सिंग ‘गोल्डी’ अरोरा की अध्यक्षता में सेवा प्रकल्प में क्लब के लायन मनोज अग्रहरि गुप्ता, लायन रमेश गुप्ता, सचिव लायन डॉ गिरीश श्रीवास्तव, लायन सुरेश शर्मा के उपस्थिति में संपन्न हुआ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *