आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा – आपको बता दे पूरा मामला जनपद बांदा के नरेंद्र गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का है ।
जंहा ग्राम सहेवा निवासी अथर्व पुत्र अशोक यादव की पत्नी के 29अगस्त को सुबह महुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं नार्मल डिलीवरी हुई थी ।
बच्चे व महिला को डिस्चार्ज करवा करके घर ले गए वहीं शाम को बच्चा दूध पीना बंद कर दिया तो उन्होंने बच्चे को नरेंद्र गुप्ता मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल मे 29अगस्त रात 9 पीएम लगभग भर्ती कराया गया था और इलाज शुरू हो गया आज 31अगस्त को इलाज करने के दौरान मौत हो गई है परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत पहले हो गई थी और परिजनों को नहीं बताया गया बिना जानकारी के पैसे वसूले जा रहे थे परिजनों ने बताया कि उन्हें बच्चें को कल से देखने को नहीं दिया गया हैं और आज जब पैसा जमा कर लिए लगभग 11:00 तब बता रहे हैं कि आपका बच्चा खत्म हो गया है लेकिन इस मामले में डॉ नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बच्चें को निमोनिया था और सीरियस कंडीशन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसका इलाज किया जा रहा था और ऑक्सीजन भी लगा हुआ था वही आज 9:10 बजे के समय जब राउंड पर गए तब बच्चे की कंडीशन सही थी लेकिन बच्चा लगभग 1:00 खत्म हो गया डाक्टर नरेंद्र गुप्ता ने परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज किया वहीं परीजनों की मांग है कि बच्चे की पोस्टमार्टम कराया जाए और मामले की जांच कराई जाए।