विष्णु चतुर्वेदी के साथ सनत बुधौलिया
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण की बैठक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओं जन अभियान के अन्तर्गत समस्त विभागों को निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त पौधों का रोपण किया जा चुका है अब सभी विभागों को “पेड़ बचाओं अभियान” में बढ़-चढ कर हिस्सा लेना है और पौधों की देखरेख, सिचाई, एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त विभागों द्वारा किये गये वृक्षारोपण की रेंडमली जांच की जायेगी एवं वृक्षारोपण में कमी पायी गयी तो जिम्मेदार अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि समस्त विभागों द्वारा किये गये वृक्षारोपण की अंतर्विभागीय टीम गठित कर जांच की जायेगी। प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप ने समस्त विभागों को अवगत कराया कि वृक्षारोपण की शतप्रतिशत जिओ टैगिंग 05 सितम्बर तक पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने जिओ टैगिंग की समीक्षा में उच्च शिक्षा एवं नगर विकास विभाग को निर्देशित किया कि आपकी जिओटैगिंग बहुत कम है जिओटैगिंग प्रत्येक दशा में पूर्ण करायें। साथ में यह भी निर्देश दिये गये कि मृत पौधों के स्थान पर नये पौधों का रोपण किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, अधिशासी अभियन्ता लो०नि०वि० एवं अन्य जनपदीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।