सड़क सुरक्षा पखवाड़े में परिवहन विभाग  ने टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य शिविर  किया आयोजित 

राज्य

विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट 

उरई। ‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत एन0एच0ए0आई0 के सहयोग, चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग के संयुक्त सहयोग से टोल प्लाजा आटा पर नेत्र एवम् स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया, जिसमें नेत्र एवम् स्वास्थ्य का परीक्षण कालपी सी0एच0सी0 प्रभारी डा0 दिनेश बरदिया व डा0 हरी चरन के नेतृत्व में किया गया।
राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, जालौन, एन0एच0ए0आई0 एवम् टोल प्लाजा से गणेशन, डी0जी0एम0 सतेन्द्र कुमार, टोल मैनेजर बहाब खान, मैनेजर पियूष, प्रवीन व अन्य सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।
अन्त में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, सभी का आभार व्यक्त करते हुए व सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *