जनपद न्यायालय उरई के प्रांगण में फोटोकापी मशीन की दुकान व साइकिल स्टैण्ड की नीलामी

राज्य

विष्णु चतुर्वेदी वरिष्ट पत्रकार
उरई ।
अध्यक्ष नीलामी समिति विशेष न्यायाधीश(द०प्र०क्षे०) जनपद न्यायालय प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद न्यायालय, जालौन स्थान उरई के प्रांगण में फोटोकापी मशीन की दुकान व साइकिल स्टैण्ड के लिये वित्तीय वर्ष 2024-2025 तक की अवधि के लिये ठेके की नीलामी दिनांक 15.05.2024 को दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक न्याय भवन के सभागार में होगी। धरोहर की धनराशि 5000.00 रु० प्रत्येक ठेके के लिये बोलीकर्ता द्वारा बोली बोलने के पूर्व अमीन, सिविल कोर्ट उरई के पास उसी दिन जमा करनी होगी। प्रत्येक ठेके के लिये बोली बोलने वाले व्यक्ति की धरोहर राशि 5000.00 रु० जमा होगी, केवल अधिकतम बोलीकर्ता की धनराशि जमा रहेगी शेष की, जो नीलामी की कार्यवाही समाप्त होने के बाद वापस होगी। नीलामी समाप्त होने पर अधिकतम बोली बोलने वाले व्यक्ति को आधी रकम तुरन्त जमा करनी होगी तथा शेष रकम दिनांक 01.07.2024 को जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि बोली बोलने वाले व्यक्ति बकायादार एवं काली सूची के अन्तर्गत न आता हो, बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार माननीय जिला जज जालौन स्थान उरई के पास सुरक्षित होगा, बोली बोलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोई आपराधिक मामला पंजीकृत न हुआ हो और न ही लम्बित हो। इस तथ्य का शपथ पत्र प्रत्येक बोलीकर्ता को बोली बोलने से पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त नीलामी की सूचना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की बेबसाइट “https://www.allahabadhighcourt.in” व जनपद न्यायालय, जालौन स्थान उरई की बेबसाइट “https://jalaun.dcourts.gov.in” पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *