वन महोत्सव का हुआ आयोजन, एक पेड़ मां के नाम पर किया गया पौधा का वितरण

राज्य

शिव शर्मा को रिपोर्ट

छुईखदान —रथ यात्रा के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन वन मंडल खैरागढ़, वन परिक्षेत्र छुईखदान,तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुईखदान द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम शासकीय कन्या शाला में सरस्वती पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र डडसेना एवं अध्यक्षता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य एजिला मोजेश ने किया l शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए देश भर में चलाये जा रहे
वन महोत्सव कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक वैष्णव ने बच्चों को पेड़ लगाने के किये प्रेरित किया।
उन्होंने इस अवसर पर मनुष्य के जीवन में वृक्षों का महत्व समझाते हुए सभी बच्चों को एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वन महोत्सव का आयोजन किया।
इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में वन विभाग की टीम के साथ स्काउट गाइड, समस्त स्कूल स्टाफ एवं बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम से छायादार फलदार शोभाधार पौधों का पौधारोपण किया गया l इसी प्रकार विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छुईखदान के परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया l तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाने के लिए जय स्तंभ चौक से कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तक छात्र-छात्राओं ,शिक्षक गण, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा रैली निकाली गईं।

 

कार्यक्रम में आए हुए स्कूली बच्चों एवम लोगों को संबोधित करते वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक वैष्णव ने बताया कि वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।हम सभी को कम से कम 10 पौधे हर साल जरूर लगाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *