कृषि उपज मंडी में होगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

राज्य

लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट

*बेमेतरा ।     21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने कलेक्टरेट के दृष्टि सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक ली | बैठक में कलेक्टर ने योग दिवस के तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए | जिले में योग दिवस 21 जून को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में प्रातः 7 बजे से 8 बजे के बीच आयोजित होगा |

बैठक में उन्होंने कृषि उपज मंडी में आवश्यक बैठक व्यवस्था, विद्युत एवं सांउड व्यवस्था, पीएचई को पेयजल सहित अन्य विभाग अनुरूप कार्य, समाज कल्याण विभाग को स्वल्पाहार, स्वास्थ्य को स्वास्थ्य टीम, महिला एवं बाल विकास को आंगनबाडी सहायिका कार्यकर्ता सहित किशोरी बालिकाओं की उपस्थिति, नगरपालिका को परिसर की साफ-सफाई एवं टेंकर व्यवस्था एवं जनसंपर्क विभाग को प्रचार-प्रसार का दाइत्व दिया गया हैं | इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, सीएमएचओ श्री सीएस चुरेंद्र, जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ सहित संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित थे |
उन्होंने जिला पंचायत सीेईओ श्री टेकचंद अग्रवाल को निर्देश दिए कि 21 जून के पहले मंडी में आवश्यक तैयारी पूर्ण लेवें । जिलाधीश ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा की योग दिवस के दिन बेमेतरा वि.ख. के सारे शिक्षक उपस्थित होकर योग करेंगे साथ ही साथ महिला बाल विकास विभाग के आ.बा. कार्यकर्ता, जिला मुख्यालय के कोटवार भी शामिल होंगे | योग दिवस के सफल आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत को नोडल एवं सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग को सहायक नोडल नियुक्त किया गया हैं |
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि योग दिवस में सबकी भागीदारी आवश्यक है और आमजन को भी यह संदेश पहुंचाया जाए कि योग से हमारा शरीर स्वस्थ और निरोग रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति लोगों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जाए। ताकि लोग योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए निरंतर योग्य अभ्यास करें और अपना जीवन स्वस्थ एवं सुखी बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *