दबंग ठेकेदार करा रहा घटिया सामग्री से निर्माण कार्य स्थानीय लोगों में आक्रोश

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–

बांदा– आपको बतादें यह पूरा मामला बांदा जनपद के ब्लॉक नरैनी अंतर्गत ग्राम पंचायत पुंगरी का है यहाँ पर जिला पंचायत द्वारा ग्राम पुंगरी से दुबे के पुरवा तक आवागमन हेतु बने कच्चे मार्ग पर लगभग 250 मीटर सी सी रोड डालने का कार्य जिला पंचायत सदस्या सुमन लता पटेल द्वारा स्वीकृत कराते हुये स्वजातीय ठेकेदार रामसुहावन पटेल को सौपा गया किन्तु उक्त ठेकेदार द्वारा क्रेशर की डस्ट,घटिया ईंट तथा जुड़ाई में मानक से हटकर घटिया मसाले का प्रयोग करने पर स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उक्त दबंग ठेकेदार आगबबूला हो गया जिसमें काफी बहस भी हुयी और अंततः उक्त ठेकेदार द्वारा लोगों को दबंगई दिखाते हुये इसी तरह कार्य कराने की धमकी देते हुये चैलेंज तक कर दिया की मैं इसी प्रकार काम कराउंगा जिसे जहाँ भी मेरी शिकायत करनी हो कर दे मुझे किसी का कोई डर नहीं अब ऐसे में सम्बंधित उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आपेक्षित है की जब ऐसे ठेकेदार और कार्यदायी संस्था अपने ही लोगों को विकास कार्यों का पुलिंदा सौंपेंगे तो फिर गुरुर तो होगा ही अब ऐसे ठेकेदारो द्वारा कराये गये विकास कार्यों की मजबूती कितनी और कितने दिनों तक रहती है यह ईश्वर जाने पर ऐसे भ्रष्टाचारी कारनामों से इनमें मजबूती जरूर आ जाती है तभी सभी बेखौफ हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *