डीपीआई मे 20 वर्षो से स्थापना और शिकायत शाखा मे कार्यरत बाबुओ को हटाकर जाँच करने की मांग.

राज्य

 

दीनदयाल साहू की  कलम से 

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के विभागाध्यक्ष कार्यालय लोक शिक्षण संचालना लय में पिछले 20 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थापना शाखाओ मे कार्यरत बाबू नारायण मसकरे एवम शैलेश शर्मा अधीक्षक को हटाने की मांग कार्यालय के ही वरिष्ठ कर्मचारी राजकुमार चन्दनानी ने की हैं। उन्होंने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय में पदोन्नति, पोस्टिंग, रिक्त जगहों में हेरा फेरी,विभागीय जांच में सांठ गांठ संबधी जो भी गड़बड़िया हो रही हैं सभी के पीछे एक ही नाम है, वो है नारायण मसकरे  , जब तक इस गंदी मछली को हटाया नहीं जाएगा तब तक लोक शिक्षण संचालनालय की धुमिल छबि को साफ नही किया जा सकता है।

संचालक को लिखें शिकायती पत्र मे शिकायत कर्ता चन्दनानी ने सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय में एम के रघुवंशी जिनका आदिम जाति कल्याण विभाग में मूल पद क्षेत्र संयोजक की सचिव स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर के आदेशानुसार प्रति नियुक्ति निरस्त कर दी गई है , इसके बाद भी शिक्षा विभाग मे 2015 से फर्जी ढंग से कार्यरत रघुवंशी को मूल विभाग के मूल पद पर वापिस क्यों नही किया जा रहा हैं यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। एम के रघुवंशी की तमाम अनियमितता संबंधी शिकायतों के आधार पर हुई विभागीय जांच में दोषी एवम गलत तरीके से इनक्रीमेंट लेने की शिकायत को नजर अंदाज करते हुए संचनालय में कुछ अधिकारियों की सांठ गांठ और मिलीभगत कर दोषियों को पनाह देने वाले अधिकारी आशुतोष चावरे उपसंचालक और प्रवीण श्रीवास्तव सहायक संचालक पर कार्यवाही करने की भी मांग की हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *