विजय द्विवेदी की रिपोर्ट
रामपुरा , जालौन l खण्ड विकास अधिकारी रामपुरा पीसीएस अधिकारी पवन पटेल को तहसीलदार माधौगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है l
खण्ड विकास रामपुरा मे बीडियो के पद पर कुशल अधिकारी के रुप दायित्व निभा रहे प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारी पवन पटेल को जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडे द्वारा माधौगढ तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया l अतिरिक्त प्रभार मिलते ही श्री पटेल ने तहसील माधौगढ़ पहुंचकर तहसीलदार का पद भार ग्रहण किया l