जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने  लगाई न्याय की गुहार

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा ।   जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर  प्राथमिक विद्यालय विकास खण्ड बिसण्डा, जनपद बाँदा में शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त     एक   पीड़िता ने   जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर  डीएम को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार लगाई।

एक प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट), का हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे पीड़िता को विगत कई वर्षों से परेशान तथा टार्चर कर रहा है। पीड़िता समय-समय पर तत्कालीन शिक्षा विभाग के अधिकारियों बी०एस०ए० तथा ए०बी०एस०ए० को अवगत कराती रही है। लेकिन किसी स्तर से हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे के विरूद्व न तो काई जांच हुई और न ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही हुई, जिससे उक्त हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे का हौसला बढ़ता चला गया।

हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे ग्राम सिंहपुर का मूल निवासी है और यह जब से अध्यापक हुआ हैं ।  हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे गांव में गुण्डागीरी और दबंगई करता है, ठीक उसी प्रकार विद्यालय में कर्मचारियों के साथ भी गालीगलौज, अमर्यादित, असंसदीय भाषा का प्रयोग करते है व रसोइया (महिला) कर्मचारियों के साथ मारपीट भी करता है।

इसके गन्दे आचरण का विरोध करनें पर गुण्डागर्दी, गालीगलौज करता है और मारपीट करने को हमलावर होता है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशील कुमार पाण्डे स्कूल खुलने के समय आते है और कुछ समय पश्चात अपने घर चके जाते है, बच्चों के खाना खाने के वक्त फिर आते है ।
बीते 20-25 दिनों से हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे द्वारा पीड़िता को बहुत ही परेशान किया जा रहा है, नाना प्रकार से टार्चर किया जा रहा है, जिसकी लिखित
शिकायत पीड़िता ने ए०बी०एस०ए० व तथा बी०एस०ए० से कर चुकी है, किन्तु कोई कार्यवाही न होने पर हेड मास्टर सुशील कुमार पाण्डे द्वारा पुनः दिनॉक: 29.10.2024 पीड़िता के क्लासरूम में आकर गाली-गलौज करते हुए मारने पर आमादा हो गया तभी पीड़िता ने 112 डायल पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस आई और हेड मास्टर को समझाते हुए चली गई है।
पीड़िता कोतवाली बिसंडा गई और सुशील के ऊपर विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
मांग है कि प्राथमिक विद्यालय में पीड़िता सुरक्षित नहीं है ऐसी स्थिति में विद्यालय में अध्ययन, अध्यायन कार्य में असमर्थ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *