दीनदयाल साहू
बीजापुर। गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव में शनिवार को तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगालूर के मल्लूर गांव में नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगा रखा था। शनिवार को तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान युवती शांति पुनेम आईईडी की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। शांति मल्लूर गांव की ही रहने वाली थी।