सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
उरई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला जालौन ने अपने प्रदेश स्तरीय निर्णय के अनुसार ऑन लाइन हाजिरी, तथा डीजिटीलाइजेशन के विरोध में चल रहे आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिला जालौन के सभी ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों को 11 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक क्रमबद्ध आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए निर्धारित तिथियों पर निर्णय अनुसार आंदोलन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विद्या सागर ,उपाध्यक्ष नृपेंद्र सेंगर , मंत्री नरेश निरंजन ने बताया कि इस आंदोलन को जिले के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया है।