आत्माराम त्रिपाठी के साथ संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा।
उप जिलाधिकारी नरैनी ने बताया है कि विभिन्न समाचार पत्रो में प्रकाशित खबर कि ग्राम बिलहरका में “पीएम आवास में कमीशन मांग रहा दबंग” व “प्रधान पूर्व प्रधान की धमकी से परिवार ने छोड़ा गांव”के क्रम में जिलाधिकारी बाँदा द्वारा जांच कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिसकेअनुपालन के क्रम में पुलिस के द्वारा प्राथमिक जांच करने बाद के दोषी पूर्व प्रधान मंगल पटेल एवं वर्तमान प्रधान छठिया के विरूद्ध कोतवाली नरैनी में भा०दं०सं० की धारा 384, 419, 420 व 506 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है साथ ही अधोहस्ताक्षरी द्वारा राजस्व टीम के साथ मौके जाकर श्री छोटू पुत्र लालाराम के परिवारिकजनों से वार्ता भी की गयी एवं छोटू के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।छोटू के
परिवारिकजनो द्वारा बताया कि वह आवश्यक कार्य से बाँदा गया है और सुरक्षित है परिवारिकजनों की बात की पुष्टि करने हेतु छोटू से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि इस समय मैं बांदा में हूँ छोटू के तथा परिवारिकजनों को आश्वस्त किया गया कि उनका कार्य पूरा होगा। स्थानीय थाने को ग्राम में शान्ति व्यवस्था कायम रखने एवं मौके पर कड़ी नजर बनाये रखने हेतु आदेशित कर दिया गया है।