सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
कोंच। कोंच से नदीगांव हुआ खण्ड बिकास अधिकारी मनुलाल यादव का ट्रांसफर हो जाने पर ब्लॉक कोंच के सभी ग्राम प्रधान व ब्लाक के अन्य कर्मचारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनके अच्छे कार्यकाल को याद करते हुए उन्हें विदाई दी वहीं जनपद से आये रवि सर्वेश कुमार को फूल माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान नवागन्तुक खण्ड बिकास अधिकारी ने प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने मुझे खण्ड बिकास कार्यालय कोंच का कार्यभार सौंपा है जिसे मै बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा और किसी भी व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा औऱ शासन द्वारा चलाई जा योजनाओ को पूरे जोर शोर से लागू कराया जाएगा।