ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

राज्य

सनत कुमार बुधौलिया व हरिश्चंद्र तिवारी लौना,राजेंद्र पांचाल 

उरई ।            उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओ के आयोजन के सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि  कार्यकारी सिमिति की बैठक में  उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक / बालिका वर्ग की सभी आठ विधाओं-एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो, एवं वैडमिंटन का आयोजन खिलाडियों की उपलब्धता के अनुसार निम्नांकित स्थलों पर किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि दिनांक 05.12.2024 को विकास खण्ड महेवा के चौ० शंकर सिंह इण्टर कॉलेज दमरास, दिनांक 06.12.2024 को विकास खण्ड कुठौंद के लहरी बाबा इण्टर कॉलेज खेल मैदान बावली, दिनांक 07.12.2024 को विकास खण्ड रामपुरा के खेल मैदान ग्राम पंचायत मई, दिनांक 07.12.2024 को विकास खण्ड कदौरा के एस०के०डी० मेमोरियल एकेडमी अकबरपुर इटौरा(कदौरा), दिनांक 09.12.2024 को विकास खण्ड जालौन के सेठ वीरेंद्र कुमार पब्लिक स्कूल जालौन, दिनांक 09.12.2024 को विकास खण्ड डकोर के कुसमिलिया इण्टर कॉलेज डकोर, दिनांक 10.12.2024 को विकास खण्ड कोंच के एस०आर०पी० इण्टर कॉलेज कोंच, दिनांक 12.12.2024 को विकास खण्ड नदीगांव के राजकीय इण्टर कॉलेज बंगरा, दिनांक 13.12.2024 को विकास खण्ड माधौगढ़ के बुंदेलखंड कॉलेज माधौगढ़ में किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उक्त ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओ में विभिन्न विद्यालयो/कॉलेजो के बालक/बालिकाओ का प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है, साथ ही प्रतियोगिताओ के सफल आयोजन हेतु खेल प्रशिक्षकों/खेल अनुदेशकों की आवश्यकता होगी।
अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार विकास खण्डों के विद्यालयो/कॉलेजो के प्रधानाचार्यो को खेल प्रशिक्षक/खेल अनुदेशक एवं क्रीड़ास्थल उपलब्ध कराने एवं इच्छुक छात्र/छात्राओ को प्रतियोगिता में सम्मिलित किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *