- आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट—
इंसान में यदि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो वह बड़ा से बड़ा काम करने से पीछे नहीं हटता और कुछ ऐसा कर गुजरता हैजिसकी कीमत जरुरत पड़ने पर ही समझ आती है कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला चित्रकूट जनपद के ग्राम रौली मेंजहाँ पर एक युवा नौजवान प्रत्यूष मिश्रा सुपुत्र के० पी०मिश्रा ने पूर्व में देश विदेश में चारों तरफ फैले *कोरोना* जैसी महामारी में मरीजों को आक्सीजन गैस की कमी के चलते सैकड़ों लोगों की जान चली गयी थीऔर आज भी कई गम्भीर रोगियों को इसकी कितनी जरुरत पड़ती है बस इन्ही हालातोंको देखते हुये इस समस्या से निजात दिलाने के मकसद से उन्होंने भारत सरकार के सहयोग से चित्रकूट जनपद के ग्राम रौली में *आक्सीजन गैस प्लांट* लगाकर इस भीषण समस्या से निजात दिलाने का सराहनीय कार्य किया है जिसका उद्घाटन आज जिला अधिकारी चित्रकूट *अभिषेक आनंद* ने
फीता काट कर किया! उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि जिला अधिकारीअभिषेकआनंद का सर्वप्रथम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद मंच पर मुख्य अतिथि का ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य ने माल्यार्पण कर स्वागत
किया !मुख्य अतिथि जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवाओं को आगे आना चाहिए जिस तरह से प्रत्यूष मिश्रा ने भारत सरकार की मदद से इस आक्सीजन प्लांट को जनपद में खोला है युवाओं को नौकरी खोजने की जगह स्वरोजगार नूतन सृजन की ओर आगे बढ़ना चाहिए वह बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने कोविड कोरोना काल के समय की बिभीषिका को याद करते हुए कहा कि उस समय में आक्सीजन की महत्ता सभी के समझ में आई है
जिला अधिकारी के संबोधन के पहले उनका राधे कृष्णा आक्सीजन प्लांट के मालिक प्रत्यूष मिश्रा एवं उनके पिता श्री केपी मिश्रा एवं ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय जनता सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे