राजेश द्विवेदी अभिवादन एक्सप्रेस
रायबरेली में निर्वाचन ड्यूटी में लगे सेक्टर अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों ने एसडीएम डलमऊ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सामान्य निर्वाचन 2024 में लगे एक दर्जन से सेक्टर मजिस्ट्रेटो ने एसडीएम डलमऊ आशुतोष राय पर आरोप लगाया कि मीटिंग के दौरान उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इतना ही नही माफी मांगने के बाद भी उन्होंने इंजीनियर्स को पुलिस को सौप दिया। एसडीएम की तानाशाही से पीड़ित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने आज इस मामले की शिकायत डीएम हर्षिता माथुर से की। गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सिंचाई, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सेक्टर अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया है, लेकिन डलमऊ तहसील में लगे सेक्टर अधिकारी और मजिस्ट्रेट एडीएम के व्यवहार को लेकर आक्रोशित है।