पचनद न्यूज़ से विजय द्विवेदी
जगम्मनपुर,जालौन। मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन को लेकर दूसरी बैठक 12 सितम्बर को आहूत की गई है l उक्त आशय की जानकारी देते हुए नीरज कुमार निषाद ने बताया कि मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड के गठन की दूसरी बैठक 12 सितंबर को दोपहर 3.00 बजे मढ़ेपुरा में होगी एवं न्याय पंचायत मई व सिद्धपुर की दूसरी बैठक साम 5:00 बजे कंजौसा में संपन्न होगी ।