शिव शर्मा की रिपोर्ट
बस्तर । पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सटोरिया के खिलाफ कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में रेलवे कालोनी स्कूल में मेटगुडा निवासी प्रेम सिंह परिहार के द्वारा सट्टा पर्ची से सट्टा खेलाने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घटना स्थान रेलवे कालोनी स्कूल में पहुंच कर आरोपी प्रेम सिंह परिहार पिता बालम सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी मेटगुडा के कब्जे से नगदी रकम 18,500/- रु तथा 12 नग सट्टा पट्टी को जप्त कर आरोपी प्रेम परिहार को गिरफ्तार कर छ. ग. जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उनि. – अरुण मरकाम
प्र.आर. – नितेश मेश्राम, रोहित मंडावी
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप