सनत कुमार बुधौलिया/हरिश्चंद्र तिवारी लौना/राजेंद्र पांचाल/देवेंद्र पाठक
जिला जालौन का प्रसिद्ध एवं प्राचीन परंपरा कोजीवित रखने बाला जालौन का वाराही मेला बड़ी भव्यता को लेकर वैदिक मंत्रों के उच्चारण एवं स्थानीय ब्राह्मणों द्वारा कराई गई गई विधि विधान की पूजा के साथ प्रारंभ हुआ। गंगा जमुनी तहरीर को समेटे इस मेला प्रांगण के पास बनी मजार पर सभी चादर चढ़ा कर मिन्नत मांगी। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष नेहा मित्तल,नगर पालिका सी ओ सुशील कुमार दोहरे ,उपजिलाधिकारी विनय मौर्य स्थानीय विधायक गौरीशंकर वर्मा के साथ अभय प्रताप तथा नगर पालिका के सभासद मौजूद रहे।
नगर पालिका ने पूरे मेले की सफाई व्यवस्था एवं जल आपूर्ति एवं विद्युत विभाग ने विद्युत आपूर्ति की सुचारु सप्लाई का जिम्मा लिया हुआ हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्इथाa के पुख्ता इंतजाम किए है।स मेले में पूरे क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिदिन आकर वाराह देवी की पूजा करते है तथा मेले से कई उपयोगी वस्तुओं को खरीद कर ले जाते है।