सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना/देवेंद्र पाठक
गत दिनों जयगुरुदेव आश्रम नैमिष पहुंचने पर महाराज श्री बृम्हश्रषि राजगुरु श्रीहरिहर मणीन्द़ जी महाराज जी नीनावली सरकार का उनके भाव विभोर शिष्यों ओरभक्तों ने जोरदारस्वागत किया।
इस कार्यक्रम में शामिल हो कर महाराज श्री ने एकता और अखंडता का संदेश देते हुए सभी सनातनियों और राष्ट्र भक्तो तथा संतों गुरुओं को एक साथ होकर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर अंतर्राष्ट्रीय धर्माचार्य व भविष्य वक्ता ने बंगला देश में हमारे हिन्ओं पर हो रहे अत्याचार व्यभिचार व दुर्व्यहार तथा आत्मघाती हमलों को लेकर भारत सरकार को दिया एक हफ्ते का समय देते हुए
कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का संदेश दिया।
महाराज श्री ने बताया कि इस विषय पर ओर अधिक बिलंब उचित नहीं है अन्यथा संतों गुरूओ को कदम उठाने में कोई सोच संकोच नहीं होगा ,
अंजाम जो भी होगा हंसते हंसाते स्वीकार होगा ।
दुनियां का कोई भी देश हो हिन्दुओं पर अत्याचार कतई बर्दास्त नहीं होगा ।
ऊं हरीश निनावली जागीर सरकार महाराज जी ने खुला संदेश देते हुए कहा कि
दुष्ट दैत्यो अत्याचारियों व्यभिचारियों सुधर जाओ नहीं तो यही व्यवहार तुम्हारे साथ भी होने वाला ह