सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
झाँसी। जनपद के नंदनपुरा क्षेत्र निवासी नज्मा बानो अपनी पुत्री की शादी में सहयोग के लिए समाजसेविका अपर्णा द्विवेदी के साथ संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पहुंची। जहाँ समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी द्वारा विस्तार से जानकारी ली गई महिला ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है एवं आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है जिससे विवाह में कुछ कमियां सामने आ रही है महिला की बात सुनकर डॉ० संदीप ने नकद सहायता व उपहार देकर सहयोग किया। डॉ० संदीप ने कहा समाज सेवा धर्म जाति से परे हैं जब कोई सहयोग के लिए आपके द्वार पर आता है तो उसका सहयोग करना आपका परम कर्तव्य है।
संघर्ष सेवा समिति गरीब कन्याओं के विवाह में शुरू से ही सहयोग करती आ रहा है। इसी क्रम में आज इस बिटिया को हमने नगद व उपहार देकर आशीर्वाद दिया है और हम इसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर सुशांत गेड़ा, राजू सेन, बसंत गुप्ता, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, राकेश अहिरवार, आशीष विश्वकर्मा, भरत कुशवाहा, मिथुन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।