शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
.
राजनांदगांव। शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ (समग्र विकास मंच)पं. क्र. 122202474050 (सम्मान पत्र) सशक्त नारी सम्मान 2025 दिनांक 31 मार्च 2025 रायपुर को श्रीमती वेद कुमारी साहू प्रधान पाठक संस्था पता खैरागढ़ को समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, कला संस्कृति, साहित्य लेखन शिक्षा में उत्कृष्टता तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट व अप्रतिम कार्य व सहयोग के लिए शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा सशक्त नारी सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है।
शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सम्मान समारोह दिनाँक 31/03/2025 को वृदांवन हाल रायपुर
. शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षा एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सशक्त नारी सम्मान से सम्मानित होने का सुअवसर एवं गर्वान्वित सौभाग्य मिला।
.
मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल,माननीय डॉ. निधि चंद्राकर, उडान नई दिशा संस्था, एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री श्रीमती जागेश्वरी मड़रिया मेश्राम जी के कर कमलो से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।