गंगा समग्र से जिला संयोजक बनाए जाने पर महेश कुमार प्रजापति का केन नदी घाट पर हुआ स्वागत

राज्य

 

 

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बांदा से

बांदा के भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन आरती स्थल पर मां केन की आरती कार्यक्रम का आयोजन शायं काल को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में संपन्न हुआ। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि केन जल आरती कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जाता है जिसमे क्षेत्रीय लोगों के साथ ही दूर दराज से भी आकर लोग इसमें सहभागिता निभाते हैं और केन मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। मितेश कुमार ने बताया कि इस बार के आरती कार्यक्रम में गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति को गंगा समग्र के जिला संयोजक बनाए जाने पर उनका स्वागत सभी लोगों ने किया साथ ही सभी लोगों ने महेश प्रजापति को बधाईयां भी दी। उपस्थित जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सबको नदियों के बारे में सोचना चाहिए चूंकि पहले भी समिति के द्वारा केन नदी को लेकर कई बार इसकी स्वच्छता बरकरार रखने एवं नदी के जल को सुरक्षित रखने के लिए अपील की गई है और अब गंगा समग्र के जिला संयोजक होने के नाते अब हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी से नदियों को संरक्षित रखने और स्वच्छ रखने के लिए अपील की है। इस दौरान उन्होंने एक स्लोगन “बूंद – बूंद से भरती नदियां, नदियों से बनता है सागर” का उद्घोष कर सभी को जागरूक करने का कार्य किया और सभी के सहयोग से नदियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध हुए। इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष श्री राम निषाद संतोष यादव रामकरण पाल नगर उपाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा शुभासील सोनी वीरेंद्र कुमार मिश्रा नीरज प्रजापति अवधेश प्रजापति सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *