शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनांदगांव। जिले के छुरिया ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम परेवाडीह में निषाद परिवार एवं ग्रामवासियो के सहयोग से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके कथा वाचक पूज्य महाराज श्री अनंत तिवारी जी के श्रीमुख से चल रही है।कथा श्रवण के लिए आज छुरिया नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल कथा व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया और क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की और समस्त क्षेत्र वासियों को चैत्र नवरात्र पर्व की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि भक्ति और शक्ति का पर्व है हमें भगवान के श्री चरणों में अपना समय जरूर देना चाहिए ताकि हमारा समय सही चलता रहे श्री पटेल ने समस्त क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि खुशहाली और ऐश्वर्या की कामना की। इस अवसर पर साथ में लक्ष्मी नारायण साहू, नवीन साहू एवं उनके सहपाठी आज कथा व्यास पीठ से भगवान शिव से आशीर्वाद लिए और क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।