कौशल किशोर विश्वकर्मा की रिपोर्ट-
तिंदवारी (बांदा)।
शारदीय नवरात्रि के 9 दिनों तक विशेष पूजा अर्चना करके मातारानी की साधना में लीन देवी भक्तों ने रविवार को देवी प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाल कर उनके विसर्जन और सजल नेत्रों के साथ भावभीनी विदाई दी।
नवरात्रि के समापन पर कस्बे सहित क्षेत्र की सैकड़ों देवी प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया गया। जहां डी जे पर देवी भक्ति गीत संगीत की धुन में थिरकते श्रद्धालुओं की मातारानी के प्रति आस्था और श्रद्धा देखते बन रही थी। नगर के रामनगर, संतोषी नगर, श्री नगर, शंकर नगर, हनुमान नगर, विकास नगर, भगवती नगर, प्रेमनगर, कबीर नगर और गांधी जी के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए देवी प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई। जहां लोगों ने मातारानी की आरती उतारी और पुष्पवर्षा करते हुए नम आंखों से विदाई दी। मातारानी के जयकारों से कस्बे का माहौल भक्तिमय बना रहा। जगह जगह लोगों ने स्टाल लगा कर भंडारा किया। वहीं केन्द्रीय नवदुर्गा पूजा समिति तिंदवारी के तत्वाधान में प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद तथा जिला प्रचारक अनुराग जी द्वारा समिति के पदाधिकारियों के साथ नव दुर्गा समितियों का सम्मान किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। रंगबिरंगे परिधानों में कानपुर महानगर से आईं विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, किसान मोर्चा जिला मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, कैलाश चन्द्र शिवहरे स्वतंत्र त्रिपाठी, अशीष चंदेल, विनोद द्विवेदी, धनंजय चौधरी, गोविंद तिवारी, शिवम द्विवेदी, शोभित कुशवाहा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।