अभिवादन एक्सप्रेस के आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। चिल्ला थाना क्षेत्र के बगिया चौराहे के पास में एक ज्ञात तथा तीन अज्ञात लोगों ने मारपीट कर अधिवक्ताओं तथा आरएसएस नेता की सोने की चेन तथा नगद रुपए लूटे।अधिवक्ताओं ने स्थनीय पुलिस तथा पास में ही होटल के संचालक पर मिले होने का आरोप लगाकर वही सड़क पर लेटकर जाम लगा दिया जो की लगभग दो घंटे लगा रहा।चिल्ला थाना प्रभारी तथा पैलानी थाना प्रभारी के आश्वासन पर अधिवक्ता हटे।घायल अधिवक्ता तथा आरएसएस के नेता लोकेंद्र सिंह ने बताया कि वे लोग पलरा से तिलक का निमंत्रण करके अपनी गाड़ी में साथी रितुराज सिंह एडवोकेट,विजय गुप्ता व हुकुम सिंह एडवोकेट के साथ बांदा वापस आ रहा था जैसे ही उनकी गाड़ी बगिया चौराहे के पास पहुंचे तो नरेन्द्र यादव उर्फ खलिहान निवासी ग्राम बिछवाही व उसके साथ तीन और अज्ञात व्यक्ति जो कि तमंचे व लोहे के औजार राड लिए हुए थे ने अपनी मोटरसाइकिलें उनकी गाड़ी के आगे रोड में खड़ी कर दी जिस कारण लोकेन्द्र सिंह को अपनी गाड़ी रोकनी पड़ी गाड़ी रोककर जैसे ही उसने दरवाजा खोला तभी उपरोक्त लोगों के साथ तीन चार लोग और आ गए उन लोगों को चौराहे में दुकान किए गोपी नाम के व्यक्ति ने अपनी दुकान से करछी और डण्डे दिए वह सभी लोग गाड़ी में बैठे लोगों से मारपीट करने लगे और पैसे व सामान छीनने लगे।उन्होंने तुरंत ही फोन किया तो पलरा से दीपक पटेल आदि कई लोग मोटरसाइकिलों से मौके पर आ गए।लोगों को आता देखकर दुकानदार गोपी ने ललकार कर मारपीट व लूटकर रहे नरेन्द्र यादव व उसके साथ के लोगों को कहा कि जो छीन पाए हो लूटकर भाग लो गांव से कई लोग आ रहे हैं तो नरेन्द्र यादव व उसके साथ के लोगों ने लोकेन्द्र सिंह के गले में पड़ी 10 तोले की सोने की जंजीर व जेब में पड़े 50 हजार रुपये व रितुराज की गले में पड़ी 3 तोले सोने की जंजीर लूट लिया और भाग गए।उक्त लोग लूट करते समय लोकेन्द्र सिंह,हुकुम सिंह व रितुराज तथा विजय गुप्ता को लोहे की राडों व डंडो व तमंचे की बटों से बुरी तरह मारा पीटा है जिससे लोकेन्द्र सिंह के सर में व सभी लोगों के शरीरों में गंभीर चोटे आ गयी है। पलरा से आ रहे लोगों में से दीपक पटेल व अन्य लोगों ने मोटर साइकिल की रोशनी में लूट करके भाग रहे नरेन्द्र यादव उर्फ खलिहान तथा दुकानदार गोपी को पहचाना था।वही घायल लोकेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने पुलिस को फोन किया तो वे लोग आकर कहते हैं कि इस तरह की घटना तो होती रहती है।घायल लोकेंद्र सिंह ने बताया कि वह आरएसएस के सक्षम का जिला अध्यक्ष है जब उनके साथ में पुलिस इस तरह से व्यवहार कर सकती है तो आम आदमी के साथ में कैसा व्यवहार करती है यह सोचने वाली बात है।