मंडलायुक्त ने समीक्षा बैठक में जालौन जिला पर किया फोकस

राज्य

सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना व राजेंद्र पांचाल 

झांसी। बिमल कुमार दुबे मंडल आयुक्त। झांसी मंडल की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों को लेकर कृषि, मनरेगा, पंचायतीराज, शहरी आवास, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, महिला कल्याण एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी लेने व उनकी समीक्षा करने एक बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनकल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक सुनिश्चित करायें, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। शासन द्वारा मनरेगा में लक्षित कार्यो को अधिकारी गम्भीरता के साथ पूर्ण करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देश दिये कि बैंकों से सामन्जस्य स्थापित कर लक्षित योजनाओं की पूर्ति हेतु समूह की महिलाओं को बैंकों से रिवाॅल्विंग फण्ड समय से उपलब्ध करायें, जिससे ग्रामीण स्तर पर महिलायें सशक्त होते हुये आत्मनिर्भर बन सके। उन्होने एनआरएलएम के अन्तर्गत कैश कार्ड लिकिंग की पूर्ति बढ़ाने तथा पुष्टाहार इकाईयों का लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुये उप श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि महिला श्रमिकों को पंजीकरण के साथ ही श्रम विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होने आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान उप निदेशक पंचायती राज को निर्देश दिये कि सम्बन्धित ग्राम प्रधान को अपने स्तर से निर्देशित करें कि गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं की जायेगी। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने उप निदेशक पंचायती राज को निर्देश दिये कि 5वें वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग में लक्षित कार्यो की प्रगति हेतु ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जायें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अवशेष लाभार्थियों के व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कार्य ललितपुर एवं जालौन शीघ्रता के साथ सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *