बहन की शादी के पूर्व सगा भाई लापता-

राज्य

 

रिपोर्ट- सोनू करवरिया
नरैनी: गिरवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर सोहाव गाँव निवासी विधवा रेखा देवी का 26 वर्षीय पुत्र प्रमोद मिश्रा पांच दिन पहले घर से इवनिंग वॉक करने गिरवा गया था। देर रात तक वापस घर नहीं लौटा। विधवा महिला ने रिश्तेदारी सहित अन्य संबंधियों के यहां जानकारी की कोई जानकारी न मिलने पर थाना पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने इन पांच दिनों में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया। मंगलवार को देर शाम पीड़िता पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी का दरवाजा खटखटाया। बताया कि मेरी पुत्री रोशनी की शादी 9 दिसम्बरको ग्राम टिकरी जिला छतरपुर म०प्र० में होनी तय है बहन की शादी में व्यवस्था को लेकर तथा पुत्र के लापता हो जाने के कारण विधवा महिला परेशान है विधवा ने बताया कि कुछ लोगों ने साजिश करके पुत्र को गायब कर दिया है। क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *