राजेश द्विवेदी की रिपोर्ट
धरई व्यापार मण्डल के नसीराबाद थाना के अंतर्गत एक व्यापारी जो की सैलून की दुकान खोले था उसको दो लोगो ने घर से बुला कर गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई इस घटना की खबर सुनकर प्रेदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान पोस्टमार्टम हाउस अपनी टीम के साथ तत्काल पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने सी.एम.ओ से बात कर के तीन डॉक्टरों को पैनल से बुलाकर पोस्टमार्टम कराया फिर बॉडी को लेकर धरई चौराहा पहुंचे जहा पर भारी मात्रा व्यापारी इक्ठा थे और पीसी समाज के लोग भी शामिल थे क्योंकि जिसकी मृत्यु हुई वह हेयर कटिंग का काम करता था लेकिन वह पासी समाज का था इसी वजह से उसकी बिरादरी के लोग भी इक्ट्ठा हो गए बॉडी को सड़क पर रख कर धरना प्रदर्शन करने लगे इस मोक्के पर एस.पी.महोदय एडेसनल एस पी वा ए.डी.आम प्रशासन एस.डी.एम सलवान इन लोगो की वार्ता से लास उठाने वह घर लेजाने को तयार हुए व्यापारियों के प्रदेष अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने एडिशनल एसपी के कहने पर 6 लोगो को गिरफ्तारी होगी और पूरा न्याय दिलाने का काम करुंगा और 24 घण्टे के अंदर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा ए.डी.एम प्रशासन ने कहा इनके परिवार जनों को आर्थिक लाभ सरकार से दिलवाने का कार्य किया जायगा फिर चौहान साहब ने उनके परिजनों से बात की और सभी को समझा कर बॉडी को रोड से उठवाया और घर तक पहुंचाया जिसमे हिंदू धर्म के रीति रिवाज से रात होने के कारण लास का अन्तिम संस्कार नहीं कराया गया इस मौके पर धरई व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय मौर्या वा उनकी पूरी टीम वा जिला अध्यक्ष मोहमद उमर अपनी पूरी टीम वा हजारों व्यापारियों के साथ मौजूद रहे इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने कहा हर संभव मदद की बात की है।