सनत कुमार बुधोलिया / हरिश्चन्द्र तिवारी लोना
कोंच ल रोजा अफ्तार पार्टी में 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को महेशपुर रोड स्थित सभासद आवेश जाटव के विद्यालय मेवालाल जाटव जूनियर हाई स्कूल में गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखने के लिए रोजा ईफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया l आयोजन कर्ता द्वारा सभी उपस्थित रोजेदारो का भरपूर स्वागत और सम्मान किया गया l
इस रोजा अफ्तार कार्यक्रम में नगर के तमाम रोजेदार समय से पहुंचे और रोजेदारों के लिये खाने पीने चीजों का वितरण कर पुण्य का कार्य किया रोजेदारों ने अपना अपना रोजा खोलकर नमाज अदा की l