पंद्रह दिन से ट्रांसफार्मर फुंका, अंधेरे में डूबा पूरा गांव

राज्य

विजय द्विवेदी पंचनद न्यूज़

रामपुरा ,जालौन। रामपुरा क्षेत्र के अति पिछड़े ग्राम बिलौड़ का ट्रांसफार्मर गत 15 दिन से फुंका है जिस कारण पूरा गांव विभिन्न प्रकार की परेशानियों के साथ अंधेरे में डूबा है ।
माधौगढ़ तहसील के रामपुरा क्षेत्र अंतर्गत नदिया पार का सर्वाधिक पिछड़ा गांव विलौड़ लगभग 500 आबादी वाला गांव है । यह गांव कभी कुख्यात डकैत सलीम और पहलवान गुर्जर के कारण आसपास के जनपदों में सुर्खियों में रहा है जिस कारण ग्रामीण स्तर से समृद्धिशाली रहा गांव लगभग उजड़ गया था । दस्यु आतंक समाप्त होने के बाद इस गांव में धीरे-धीरे लोग घर वापसी करके बसने लगे हैं लेकिन वर्तमान की सर्वाधिक मूलभूत आवश्यकता बिजली पानी का विकट संकट इस गांव के पुनर्स्थापना में बाधा बन रहा है । राकेश, रामलछन ,रामखिलावन सिंह ,मन्ना ,रविंद्र, मुन्ना सिंह ,संतोष, नरेंद्र सिंह ,बृजेश कुमार, मुन्ने कमलेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बिलौड़ का ट्रांसफार्मर पिछले 15-17 दिनों से फुंका पड़ा है इस संबंध में संबंध अधिकारियों को अवगत भी कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई परिणाम स्वरूप गांव के समस्त मोबाइल फोन डिस्चार्ज हो गए हैं , कुछ लोग रामपुरा जायघा अथवा आसपास के गांव में जाकर मोबाइल चार्ज कर रहे हैं । रात में मच्छरों का प्रबल प्रकोप है बिना पंखा के सो पाना कठिन हो रहा है। ग्रामीणों को रात-रात भर जागना पड़ रहा है। परिणाम स्वरूप गांव के लोग अपने अन्य शहर अथवा दूसरे स्थान पर बने घरों में जाकर रहने को मजबूर हैं । ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत ट्रांसफार्मर अति शीघ्र बदला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *