विजय द्विवेदी पंचनद न्यूज़
रामपुरा ,जालौन। नगर पंचायत रामपुरा के सभासदों ने अपनी अध्यक्षा एवं अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए उप जिला अधिकारी माधौगढ़ को शिकायती पत्र सौंपा है।
नगर पंचायत रामपुरा के 9 सभासदों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ को शिकायती पत्र सौंपते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा गायत्री वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी रामपुरा पर आरोप लगाया कि यह लोग लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ना मानते हुए सभासदों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित विषय पर चर्चा करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं । शिकायती पत्र में सभासद बृजेश कुमार, संदीप सोनी, मनोज, अल्ताफ खां, बिजेंद्र , विमल कुमार, जाकिर ,सूरजमुखी ,बृजकिशोर ने आरोप लगाया कि 4 अक्टूबर 2024 में बोर्ड की बैठक क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन एवं उप जिलाधिकारी माधौगढ़ व क्षेत्राधिकार माधौगढ़ की उपस्थिति में हुई थी जिसमें रामपुरा नगर से संबंधित अनेक कार्य प्रस्तावित हुए थे लेकिन उन कार्यों को मूर्तिरूप नहीं दिया गया। दिनांक 29 मार्च 2025 की पुनः हुई बोर्ड की बैठक में जब सभासदों ने पिछली बैठक के प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा करना चाहा तो उन्हें अपमानित किया गया। सभासदों ने उक्त प्रकरण की शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।