हर घर तिरंगा

राज्य

विष्णु चतुर्वेदी के साथ सनत बुधौलिया

उरई ।      जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इसी के दृष्टिगत पुनः दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 के मध्य सम्पूर्ण देश मे हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देशित किया कि जेम पोर्टल/ऑन लाइन शॉपिंग पोर्टल पर उपलब्ध झण्डों के सम्बंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए आमजनमानस को प्रेरित किया जाए साथ ही राशन की दुकानों, पेट्रोलपम्प, घरेलू गैस विक्रय केंद्रों, ग्राम पंचायत भवनों, तहसील, विकास खण्ड कार्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, जनसुविधा केंद्रों आदि में झण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 तक आमजनमानस को अपने-अपने घरों, कार्यालयों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में एफ०एम०रेडियो चैनल, स्थानीय केबिल नेटवर्क, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टोल प्लाजा, बस स्टेशनों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा को समस्त सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान खादी से निर्मित ध्वज का ही आरोहण करेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी से निर्मित ध्वजों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग कराई जाए साथ ही स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे एवं साइनेज भी लगवाए जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त आयोजन के सम्बंध में शासन से निर्गत आदेशो का प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सेल्फी, रील्स, वीडियो, झण्डे के साथ फोटो अथवा देशभक्ति/झण्डागीत के साथ वीडियो अभियान से जुड़ी वेबसाइड harihartiranga.com पर अपलोड करने हेतु आमजनमानस को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है।  दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झंडों को उक्त समयावधि के उपरांत आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जाएगा, झंडा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जाएगा उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाना चाहिए, हर घर पर झंडा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए, आधा, झुका, फटा या काटा झंडा लगाया जाना निषेध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *