दीनदयाल साहू
दीनदयाल साहू
हरीश कुमार साहू पिता स्व0 विष्णु राम साहू उम्र 22 साल निवासी लालपुर काली नगर टिकरापारा रायपुर छ0ग0 थाना टिकरापारा उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 18.05.2024 के दोपहर 12ः00 बजे उनकी माॅ श्रीमती केंवरा बाई बिना बताये घर से कही चली गई है की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 71/24 दर्ज कर गुमशुदा महिला का पता तलाश प्रारंभ किया गया जांच क्रम दौरान दिनांक 23.05.2024 के 12ः30 बजे सूचक दुलोराम यादव द्वारा थाना टिकरापारा को सूचित किया की कमल विहार सेक्टर 4 में एक अज्ञात महिला का शव है की सूचना पर थाना टिकरापारा पुलिस घटना स्थल रवाना होकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग क्रमांक 34/24 धारा 174 जा0फौ0 के तहत मर्ग कायम कर शव का पीएम डाॅक्टरो के टीम से करवाया गया मर्ग जांच दौरान अज्ञात महिला का पहचान थाना टिकरापारा के गुम इंसान क्रमांक 71/24 के गुमशुदा केवरा बाई पति स्व0 विष्णु राम साहू उम्र 45 वर्ष निवासी काली नगर लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर से कर मर्ग जांच दौरान घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर मर्ग जांच पर से अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 434/2024 धारा 302, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।
प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और अज्ञात आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में इंचार्ज थाना प्रभारी टिकरापारा उप निरीक्षक शशि पैकरा द्वारा थाना एवं एंटी क्राईम सायबर सेल का संयुक्त टीम तैयार कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र को सील कर साक्ष्य एकत्रित किया गया व आसपास के लोगो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को खंघाला गया एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल फरार आरोपियों के पता तलाश हेतु रवाना होकर घटना के बाद से फरार आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु उनके निवास स्थानों पर जाकर दबिस दिया गया सकूनत पर आरोपियों के नही मिलने पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीरों से आरोपी के संबंध में पूछताछ कर तकनीकी सहयोग से उनके छूपने के संभावित स्थानों पर दबिस देकर घेराबंदी कर आरोपियों को पुलिस के आने का अंदेशा होने पर भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे टीम के सदस्यो द्वारा बडी मस्सकत के साथ घेराबंदी कर आरोपियों को पकडकर थाना लेकर आये और कडाई से पूछताछ करने आरोपियों द्वारा घटना के संबंध में बताये की दिनांक 18.05.2024 के दोपहर 12ः30 बजे मृतिका से कमल विहार सेक्टर 4 में मुलाकात किये और साथ में सभी शराब सेवन किये थे नशे की हालत में सभी आपस में वाद विवाद हो गये उसी दौरान आरोपियों द्वारा एक राय होकर मृतिका के साथ गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का एंव पत्थर से मारपीट कर हत्या कर दिये और अपराध से बचने के लिए शव को सिमेंट पूल पाईप के नीचे छूपा कर फरार हो गये थे।
*आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त किये गये संपत्ति -*
01. घटना में प्रयुक्त किये गये एक पत्थर।
02. एक ई रिक्सा जिसका क्रमांक सीजी-04 पी.जी. 9667
03. एक नग मोटर सायकल जिसका क्रमांक-सीजी-04 डी.पी. 6865
*गिरफ्तार आरोपी -* 01. रवि निषाद पिता सुखदेव निषाद उम्र 35 साल सा0 मौसम विभाग के पीछे एम.एम.आई. अस्पताल के पास थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0
02. तोरण विश्वकर्मा पिता आजू राम विश्वकर्मा उम्र 40 साल सा0 म0नं0 102 पेड्रा फिगेश्वर थाना फिगेंश्वर जिला गरियाबंद छ0ग0
03. खूब सिंग सेन पिता शंकर लाल सेन उम्र 25 साल सा0 बिंझावरिन चैक लालपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0
*कार्यवाही में उप निरीक्षक शशि पैकरा इंचार्ज थाना प्रभारी टिकरापारा, उप निरीक्षक पवन पटवा, सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय, प्रधान आरक्षक महेश नेताम, आरक्षक आनंद शर्मा, टुकेश्वर रजक, सुनील पाठक, रमाकांत सिंह, अरूण ध्रुव, देवचंद सिन्हा, अश्वनी टंडन, विदेशी राम पिस्दा एवं एंटी सायबर क्राईम के सहायक उप निरीक्षक महंगलेश परिहार, प्रधान आरक्षक अनिल पांडेय, गुरूदयाल, हरजीत सिंह, कमल धनगर, भूपेन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*